शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2014

इदं लोकसभां स्वाह:।


21 फ़रवरी 2014 पर 06:10 अपराह्न


आज 15 वी लोकसभा का समापन सत्र था इस मौके पर  कांग्रेस नेताओ ने ऐसे ऐसे बोल बचन निकाले कि लगा इनके जैसा समाजसेवी कोई दुनिया में है ही नहीं भारत के असली भाग्य विधाता यही है राजनितिक सुचिता का ऐसा पाठ पढ़ाया कि देख कर दंग रह जाना पड़ा लोकपाल बिल , तेलंगाना ,एंटी रैप बिल , स्ट्रीट भेंडर बिल जैसी उपलब्धियों का बखान किया गया लेकिन क्या देश कभी भूल सकता है कि इसी संसद ने और इनके मंत्रीओ ने धरती से आकाश तक घोटाले पर घोटाला किया , काला धन लाने के लिए संघर्ष कर रहे बाबा राम देव पर रात में हमला किया गया जिसमे बहन राज बाला मारी गई गैस और पेट्रोल कि कीमत को आसमान पर पहुचाया गया पाकिस्तान ने हमारे प्रधान मंत्री को देहाती औरत कि उपाधी से नवाजा खुले आम पाकिस्तानी सैनिक हमारे सैनिक का गला काट कर ले गए , देश कि सेना का एक बार नहीं कई बार मान मर्दन किया गया चीन ने अरुणाचल पर कब्ज़ा ज़माने कि अनगिनत कोशिश कि बांग्लादेश जैसा मुल्क भी गद्दारी करता रहा कश्मीर में तिरंगा फहराने से युवाओ को रोका गया लेकिन तिरंगा जलाने वाले आतंकिओं से वार्ता कि गई ऐसे सैकड़ो उपलब्धिया इस 15 वि लोकसभा कि है जिसे खाद्य सुरक्षा बिल के तहत मुफ्त में अनाज कि लालसा रखने वाले भूल सकते है लेकिन एक राष्ट्रवादी नहीं। ....... देश शर्वोपरी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें